Raftaar Desk RPI
पैसिफिक मॉल,पीतमपुरा
पैसिफिक मॉल, पीतमपुरा में 20 और 21 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि उत्सव में डांडिया नाइट्स का आयोजन है । इस रात रूफ टॉप डांडिया होगी। रात 7:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें फूड स्टॉल, ऑनलाइन म्यूजिक और डीजेग शामिल होंगे।
इम्पैक्टेक्टो, गुड़गांव
अगर आप गुड़गांव में रहते हैं और डांडिया नाइट पर जाना चाहते हैं तो एक बेहतरीन विकल्प चुनें। ये डांडिया नाइट 22 अक्टूबर 2023 को इम्परफैक्टो पैटियो, सेक्टर 51, एम2के मेमोरियल पार्क, गुड़गांव में होगा।
डांडिया गरबा नाइट-सीजन 9, सरिता विहार
इस साल भी दिल्ली के सागर विहार में मशहूर डांडिया गरबा नाइट होगी। ये प्रोग्राम का सीजन 9 है, जो 22 अक्टूबर 2023 को है।
जलसा 7.0, पीतमपुरा
दिल्ली के रोटरएक्ट क्लब जलसा 7.0 साउथ दिल्ली में बेहद लोकप्रिय है ये डांडिया नाइट । पीतमपुरा के सीपी ब्लॉक में एमसीडी पार्क इस साल होगा । 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे से यह डांडिया नाइट शुरू होगी।
डांडिया नाइट विथ शिवानी कश्यप, गुड़गांव
1 अक्टूबर 2023 को गुड़गांव में लाइव डांडिया का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक शिबानी कश्यप लाइव परफोम करेगी।
देश में दुर्गा पूजा का धूम शुरू हो गया । पूरे भारत में हर साल लोग इसी शानदार तरीके से मनाते है।
देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से दुर्गा पूजा मनाई जाती है जिसमें से डांडिया विधा सबसे फेमस है।
यू तो डांडिया गुजरात का कलचर है लेकिन देश के हर कोने में डांडिया खेला जाता है। अगर आप दिल्ली में रहते है और डांडिया नाइट एंजाय करना चाहते तो आप इन जगहो पर जाकर डांडिया खेल सकते है।