Death by Selfie: जानिए दुनिया भर के सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट के बारे में, तस्वीरें खींचने से होगा जान को खतरा

Raftaar Desk - P1

बेशक सेल्फी से आप मेमोरेबल मोमेंट्स को कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन कई बार आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। यहां हम आपको दुनियाभर के सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट्स के बारे में बताएंगे, जहां सेल्फी खींचने के मतलब यानी अपनी जान को जोखिम में डालना होगा।

ट्रैवलिंग के दौरान सेल्फी लेना पॉपुलर ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया आने के बाद से सेल्फी का क्रेज और ज्यादा देखने को मिल रहा है। लेकिन सेल्फी का ट्रेंड लोगों की जान को लेकर भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। पिछले कुछ सालों के दौरान कई लोगों की जान सिर्फ सेल्फी खींचने के चक्कर में चली गई।

बेशक सेल्फी से आप मेमोरेबल मोमेंट्स को कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन कई बार आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। यहां हम आपको दुनियाभर के सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट्स के बारे में बताएंगे, जहां सेल्फी खींचने के मतलब यानी अपनी जान को जोखिम में डालना होगा।

मरीन ड्राइव

मुंबई का मरीन ड्राइव बेहद खूबसूरत जगह है. मुंबई घूमने आने वाले लोग मरीन ड्राइव जरूर जाते हैं। लेकिन मरीन ड्राइव प्रोमिनेड पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों की जान चली गई। इसलिए यहां सेल्फी लेने से बचें।

माउंट हुआशान

चीन का माउंट हुआशान को भी खतरनाक सेल्फी स्पॉट कहा जाता है. यहां का वुडन हाइकिंग ट्रेल बेहद डेंजरस माना जाता है। कई लोगों की सेल्फी लेने के दौरान मौत हो गई। अगर यहां पर किसी को सेल्फी खींचने का मन होता है, तो रिस्क लेना ही पडे़गा।

माचु पिच्चु

पेरू का माचु पिच्चु बेशक किसी खूबसूरत जगहों में गिना जाता है लेकिन सेल्फी के खतरनाक स्पॉट में से एक है। यहां आने वाले लोग सेल्फी जरूर खींचते हैं। लेकिन याद रखिए ये जगह बेहद खतरनाक है और यहां सेल्फी लेने से पहले एक बार सोच लें।

ट्रॉलटुंग रॉक

नॉर्वे का ट्रॉलटुंग रॉक दुनिया के सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट में गिना जाता है. ये जगह देखने में जितनी खूबसूरत लगती है लेकिन यहां पहुंचना उतना ही मुश्किल है.

ग्रैंड कैन्यॉन

एरिजोना का ग्रैंड कैन्यॉन टूरिस्टों के बीच बेहद पॉपुलर है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यहां ईगल प्वाइंट पर सेल्फी लेने के दौरान कई लोगों की मौत हो गई। अमेरिका की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक ग्रैंड कैन्यॉन सेल्फी लेने के मामले में बेहद खतरनाक है।