CYCLING BENEFITS : साइकिल चलाने के अदभुत फायदे, जानिए और सेहत बनाइये

Raftaar Desk STI-1

 मानसिक स्वास्थ्य

एक समान गतियों के कारण साइकिल चलते वक़्त हमारे शरीर में एक आराम प्रभाव पड़ता है, जो की हमारे शारीरिक और भावनात्मक कार्यों को स्थिर करता है। साथ ही यह चिंता, अवसाद और अन्य मनोवैज्ञानिक समस्याओं को कम करने में भी काफी सहायता करती है।

MENTAL HEALTH | SOCIAL MEDIA

बनाये रखता है संतुलन

रोजाना की साइकिलिंग हमारे शरीर के तनाव और विश्राम चक्र के बिच एक संतुलन पैदा करती है, जो की हमारे शरीर के आंतरिक स्वास्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

MAINTAINS BALANCE | SOCIAL MEDIA

 स्वस्थ दिल

रोज मर्रा के कामों में साइकिल का इस्तेमाल करने पर हमारा शरीर, खासकर हमारा दिल काफी ज्यादा स्वस्थ रहता है। और यह किसी भी दिल की बीमारी जैसे की हार्ट अटैक जैसे रोगों के शिकार होने की संभावना को लगभग 50% तक कम कर देती है।

HEART HEALTH | SOCIAL MEDIA

पीठ दर्द में कमी

किसी एक साइकिल को चलने की मुद्रा और पैर की चक्रीय गति पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों को उत्तेजित करती है, जिस कारण हमे पीठ दर्द की समस्या से भी काफी आराम मिलता है। 

NO BACK PAIN | SOCIAL MEDIA

कम उम्र का दिखना

वैज्ञानिकों के अनुसार रोजाना cycling करने से हमारे शरीर का blood flow काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिस कारण हमारे muscles में काफी मात्र में oxygen पहुचती है। और ऐसा होने पर हमारे शरीर में मौजूद जहरीले तत्व धीरे-धीरे कम हो जाते है। साथ ही ऐसा होने पे हमारी झुर्रियों में भी काफी कमी आती है, जिस कारण हम कम उम्र के लगने लगते है।

STAY YOUNGER | SOCIAL MEDIA

करती है सहनशक्ति प्रदान (Build stamina)

Cycling हमारे शरीर की  सहनशक्ति यानि की stamina को बढ़ाने का सबसे अच्छा और कारगर उपाय है। और ऐसा इसलिए क्युकी लोग cycling करना काफी enjoy करते है, जिस कारण मजे-मजे में ही उनके शरीर को भी काफी फायदा मिल जाता है।

BUILD STAMINA | SOCIAL MEDIA

बीमारी को हराना

अगर हम रोजाना cycling करते है, तो यह ना सिर्फ हमारे शरीर बल्कि हमारे immune system को भी काफी ज्यादा स्वस्थ रखता है। और इसी कारण हम काफी तरह की बीमारियों से भी बचे रहते है।

BUILDS IMMUNITY | SOCIAL MEDIA

घटती है कैलोरी

अगर हम कम से कम 20 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से लगभग 30 मिनट तक cycling करे, तो यह हमारे शरीर के लगभग 300 calories को burn करती है। 

BURNDS CALORIE | SOCIAL MEDIA