Hair Care: बालों को दही का नेचुरल केयर दे,पाये घने और खूबसूरत बाल

Raftaar Desk RPI

डैंड्रफ की समस्या

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी आम होती है। ऐसे में अगर आप हफ्ते में एक बार दही का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी ये परेशानी हल हो जाएगी। दही को एक प्राकृतिक एंटी-डैंड्रफ फाइटर कहा जाता है।

Hair Care | Social Media

ड्राई हेयर की परेशानी

अगर आपके बाल रूखे रहते है हुए हैं तो दही का इस्तेमाल करना चाहिए । ही एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है।

Hair Care | Social Media

हेयर ग्रोथ के लिए

सिर में दही से लगाने से बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है,दही लगाने से बालों का झड़ना कम होता है इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।

Hair Care | Social Media

दोमुंहे बालों की समस्या

दही का इस्तेमाल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है,दही लगाने से दोमुंहे बालों की परेशानी को भी रोकने में मदद मिलती है।

Hair Care | Social Media

स्कैल्प इंफेक्शन

यदि आपके स्कैल्प में इंफेक्शन हो रहा है तो दही का उपयोग शुरू कर दें । लैक्टिक एसिड के कारण स्कैल्प साफ होता है।

Hair Care | Social Media

शाइनी बालों के लिए

दही का बालों के लिए इस्तेमाल न केवल बालों के स्मूथ बनाता है बल्कि ये बालों को शाइनी बनाने का काम भी करता है।

Hair Care | Social Media

दही को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो हमारे लिए अच्छा माना जाता है।

Hair Care | Social Media

अगर आप डैंड्रफ,ड्राई हेयर,दोमुंहे बालों की समस्यों से परेशान है तो आप को दही का इस्तेमाल करना चाहिए।

Hair Care | Social Media