Raftaar Desk RPI
डैंड्रफ की समस्या
सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी आम होती है। ऐसे में अगर आप हफ्ते में एक बार दही का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी ये परेशानी हल हो जाएगी। दही को एक प्राकृतिक एंटी-डैंड्रफ फाइटर कहा जाता है।
ड्राई हेयर की परेशानी
अगर आपके बाल रूखे रहते है हुए हैं तो दही का इस्तेमाल करना चाहिए । ही एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है।
हेयर ग्रोथ के लिए
सिर में दही से लगाने से बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है,दही लगाने से बालों का झड़ना कम होता है इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।
दोमुंहे बालों की समस्या
दही का इस्तेमाल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है,दही लगाने से दोमुंहे बालों की परेशानी को भी रोकने में मदद मिलती है।
स्कैल्प इंफेक्शन
यदि आपके स्कैल्प में इंफेक्शन हो रहा है तो दही का उपयोग शुरू कर दें । लैक्टिक एसिड के कारण स्कैल्प साफ होता है।
शाइनी बालों के लिए
दही का बालों के लिए इस्तेमाल न केवल बालों के स्मूथ बनाता है बल्कि ये बालों को शाइनी बनाने का काम भी करता है।
दही को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो हमारे लिए अच्छा माना जाता है।
अगर आप डैंड्रफ,ड्राई हेयर,दोमुंहे बालों की समस्यों से परेशान है तो आप को दही का इस्तेमाल करना चाहिए।