CSK vs GT IPL Final: इंद्रदेव हैं रूठे कहीं आईपीएल की ट्रॉफी भी न रूठ जाए, जानें क्या है 28- 29 का कनेक्शन?

Raftaar Desk - P1

28 मई को फाइनल से पहले ही कई क्रिकेट पंडितों ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का दावेदार बता दिया था। सबकी अपनी वजहें थी। लेकिन, एक कनेक्शन 28 मई की तारीख से भी जुड़ा था।

साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना खिताब डिफेंड किया था और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी थी।

IPL 2023 का फाइनल अब 29 मई को गुजरात और चैन्नई के बीच खेला जाना है। ये वही तारीख है जिस दिन गुजरात टाइटंस पहली बार IPL चैंपियन बनी थी। उसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2022 का खिताब जीता था। खास बात ये है कि मैदान भी तब अहमदाबाद का ही था, जहां इस सीजन का भी फाइनल खेला जा रहा है।

ऐसे में अब सवाल है कि क्या हार्दिक पंड्या को खिताब से मिलाने की ये कोशिश कहीं कायनात की तो नहीं। कहीं ये किस्मत का यू टर्न तो नहीं, जो एमएस धोनी से हार्दिक पंड्या पर शिफ्ट हो गया है।

बता दें कि जिस दिन खिताब जीता उसी तारीख को उसी अहमदाबाद के मैदान पर, अब उन्हें उसे डिफेंड करने का चांस मिला है।

NARENDRA MODI STADUIM | BCCI

वैसे भी अगर 29 मई, जो कि रिजर्व डे है, को मैच नहीं होता है तो फिर उस सूरत में भी विजेता गुजरात टाइटंस को ही बनना है। हालांकि फिलहाल मौसम साफ दिख रहा जिसके बाद फैंस ने स्टेडियम की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है।