Conjunctivitis: दिल्‍ली-NCR से लेकर बिहार तक, आंखें क्यों हो रहीं लाल, जानिए लक्षण और बचाव

Raftaar Desk - P1

आंख की पुतली के सफेद हिस्से यानी कंजक्टिवा में सूजन को कंजक्टिवाइटिस कहते हैं। यह अधिकतर किसी वायरल इन्‍फेक्‍शन के जरिए फैलता है

Conjunctivitis | Social Media

कंजक्टिवाइटिस बेहद संक्रामक है और बड़ी तेजी से इसका प्रसार होता है

Conjunctivitis | Social Media

स्‍टूडेंट्स आई फ्लू के शिकार हो रहे हैं, खासतौर पर छोटे बच्चे। प्राइवेट स्कूलों की ओर से पैरंट्स के नाम सर्कुलर जारी किया जा रहा है कि आई फ्लू होने पर बच्चों को दो-तीन दिन स्कूल ना भेजें

Conjunctivitis | Social Media

कई स्कूलों का यह भी कहना है कि आई फ्लू के अलावा डायरिया, टाइफाइड के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं

Conjunctivitis | Social Media

वहीं, दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स असोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर्स से सलाह लेकर कदम उठाए जाएं

Conjunctivitis | Social Media

कंजक्टिवाइटिस का सबसे आम लक्षण आंखों का लाल होना है। इसके अलावा आंखों में खुजली, जलन और पानी बहने की समस्या भी आ सकती है

Conjunctivitis | Social Media

मरीज फोटो-सेंसिटिव हो सकते हैं यानी उन्हें तेज रोशनी से परेशानी हो सकती है। डॉक्टर्स मरीजों को काला चश्मा पहनने की सलाह देते हैं

Conjunctivitis | Social Media

गंभीर मामलों में हल्‍के स्टेरॉयड्स दिए जाते हैं। शुरुआत में इन्‍फेक्‍शन का इलाज शुरू हो जाए तो संक्रमण को आसानी से रोका जा सकता है

Conjunctivitis | Social Media

वायरस संपर्क या तरल के जरिए फैलता है, इसलिए हायजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है। आंखों को कम से कम छुएं। दूसरों से संपर्क अवॉइड करें

Conjunctivitis | Social Media

अगर बच्चों को इन्‍फेक्‍शन हो तो 3-5 दिनों के लिए आइसोलेट कर दें

Conjunctivitis | Social Media
  • कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से बचें

  • रुमाल, तौलिया आदि को शेयर ना करें

Conjunctivitis | Social Media
  • कंजंक्टिवाइटिस पीड़ित मरीजों से दूरी बनाकर रखें

  • अगर आपके घर में कोई कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित है, तो उनकी मदद के बाद तुरंत हाथ साफ करें

Conjunctivitis | Social Media
  • स्वीमिंग से बचें

  • धूल, केमिकल और तेज धूप से बचें

Conjunctivitis | Social Media
  • आंखों पर काला चश्मा लगाएं

  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें

Conjunctivitis | Social Media