Coconut Oil benefits: इन 5 समस्याओं को दूर करता है नारियल तेल, चमक जाएंगे दांत

Anzar Hashmi

इस तेल में लॉरिक एसिड होता है जो एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर रहता है। ये बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है। ये मसूड़ों और सूजन के अलावा दांतों को चमकाने में मदद करता है।

Coconut oil benefits | Social Media

अगर बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो नारियल तेल से मालिश करना शुरू करें। हफ्ते भर में दो- तीन बार इस्तेमाल करें। फिर शैम्पू-कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Coconut oil benefits | Social Media

नाखून और आसपास की स्किन को ठीक करने में नारियल का तेल लाभदायक होता है। रोत में सोने के पहले नाखून और इसके आसपास कोकोनट आयल लगाकर फायदा मिलता है।

Coconut oil benefits | Social Media

आपकी पलके आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती है। वहीं मजबूत घना करता है तो इन पर सोने के पहले गोले का तेल लगा सकते हैं।

Coconut oil benefits | Social Media

कई बार आइब्रो का बाल कम होने लगता है जिसकी वजह से चेहरा अजीब नजर आता है। हेयर को डार्क करना है तो नारियल तेल का फायदा ले सकते हैं।

Coconut oil benefits | Social Media

गर्मी के दौरान भी होठ ड्राई होना शुरु हो जाता है। मॉइस्चराइजेशन या फिर नमी कम होने की वजह से होंठ फटना शुरु हो जाता है। इसके साथ ही लिप्स में दर्द भी बहुत होता है।

Coconut oil benefits | Social Media

कोकोनट ऑयल यानी नारियल के तेल से त्वचा, बाल और सेहत को बेहतर रखने में सहायक होता है। बेस्ट मॉइस्चराइजिंग एजेंट की बात करें तो नारियल तेल को रुटीन में शामिल किया जा सकता है।

Coconut oil benefits | Social Media

इसके नुकसान भी कम रहते हैं। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को अंदर और बाहर दोनों तरीके से पोषण देने में मदद करता है।

Coconut oil benefits | Social Media

रात में अगर इसे लगाते हैं हैं तो सुबह इसका असर होना शुरु हो जाता है। यहाँ आपको बताया कि 5 चीजों में नारियल का तेल फायदेमंद होता है।

Coconut oil benefits | Social Media