बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है: भाई की कलाई में ये राखियां बांध, रिश्तों में भरे खुशियां का मिठास

Raftaar Desk RPI

रुद्राक्ष राखी

इस राखी में मोतियों या फुंदों के बीच रुद्राक्ष लाग होता है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

ब्रेसलेट राखी

यह राखी ब्रेसलेट की तरह होती है। इसमें बीच में बड़ासा गोल नग लगा होता है और आसपास मोती या अन्य चमकते हुए नग लगे होते हैं। यह कई तरह की डिजाइन वाला होता है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

लूंबा राखी

यह राखी पारंपरिक राखी है जो झूमर के आकार की होती है जिसमें मोतियों की लड़ी लगी होती है। दूसरा एक गोल रोल पर छोटे छोटे चमकते हुए नग लगे होते हैं और उस रोल के पासपास रंग बिरंगे मोती लगे होते हैं

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

स्वास्तिक या ॐ की राखी

एक पक्के रेशमी रंगीन और डिजाइनर धागे पर प्लास्टिक या वेलवेट का ॐ या स्वास्तिक लगाया जाता है। कई बार यह बहुत अच्‍छी क्वालिटी का और बहुत डिजाइनर भी होता है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

चांदी की राखी

चांदी की चेन के बीच में चांदी का फूल या अन्य कोई डिजाइन लिए यह राखी थोड़ी महंगी होती है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

गोल्ड की राखी

चांदी की तरह ही गोल्ड राखी भी कई तरह की डिजाइन वाली होती है। इसमें खासकर सोने के मोती रहते हैं। इसी कुंदन की राखी भी बनती है जिसे रंगिन पत्‍थरों और मोतियों के साथ सजाया जाता है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

चूड़ा राखी

इस राखी का प्रचलन राजस्‍थान में ज्यादा है। यह राखी एक ऐसे कंगन की तरह होती है जिसमें से एक रेशम की डिजाइनर मोटी डोर बांधने के लिए निकली होती है

Raksha Bandhan 2023 | Social Media

कार्टून राखी

अगर आपका छोटा भाई है तो उसके फेवरेट कार्टून वाला राखी जरूर बांधे.मार्केट में बहुत सारे कार्टून करेक्टर की राखियां उपलब्ध है.जैसे की मोटू पतलू,शिनचैन और कई सारे

Raksha Bandhan 2023 | Social Media