Jagannath Mandir के पास सस्ते में लें आश्रम और धर्मशालाएं, होटलों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

Raftaar Desk - P1

पुरी बस स्टैंड से करीबन 1.7 किमी पर आपको बगरिया धर्मशाला दिखाई देगा, जो कि काफी पुरानी और फेमस धर्मशाला है। बता दें, यहां से मंदिर ज्यादा दूरी नहीं है, ऐसा कहते हैं कि यहां एक साथ लगभग हजार लोग आसानी से रुक सकते हैं।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

यहां एक बड़ा हॉल भी है, जहां प्रवचन होते हैं। इस धर्मशाला में रसोई की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां पार्किंग भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कीमत की बात करें तो 200-400 रुपए के बीच में आप यहां रूम बुक कर सकते हैं।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

श्री पुरुषोत्तम वाटिका धर्मशाला एक फेमस धर्मशाला है, मंदिर से मात्र कुछ ही दूर मौजूद ये धर्मशाला कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यहां 500 रुपए के अंदर आप रूम बुक कर सकते हैं।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

इस धर्मशाला में ठहरने के साथ-साथ खाना भी बड़ा स्वादिष्ट मिलता है। यहां जलेबी से लेकर ओडिशा की फेमस रेसिपीज तक सब कुछ उपलब्ध है।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

​पुरी में रुकने के लिए श्री श्री मां आनंदमई आश्रम काफी चर्चित और फेमस आश्रम है। भक्त अच्छे से आराम कर सकते हैं, इसके लिए आश्रम में एसी और नॉन-एसी दोनों कमरे उपस्थित हैं। आश्रम में खाने की सुविधा भी आपको मिल जाएगी।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

यहां स्थानीय खाने से लेकर अन्य राज्यों के खाने भी आप ट्राई कर सकते हैं। एसी कमरे करीबन 800 रुपए और नॉन एसी वाले कमरे करीबन 400 रुपए के आसपास हैं। बता दें, मंदिर लगभग 1.6 किमी की दूरी पर स्थित है।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

पुरी रेलवे स्टेशन से करीबन 3 किमी दूर श्री मंदिर गेस्ट हाउस है, जहां हर तरह की सुविधाएं लोगों को दी जाती हैं। इस मंदिर गेस्ट हॉउस में एसी और नॉन-एसी दोनों फैसिलिटी वाले कमरे भी मौजूद है, यही नहीं आपको लॉकर की भी सुविधा आसानी से मिल जाएगी।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media

रूम में बालकनी और अटैच बाथरूम भी देखा सकता है। श्री मंदिर गेस्ट हाउस से गोल्डन बीच और बेदी हनुमान मंदिर भी पास है। यहां आप 500 से लेकर 700 रुपए के बीच रूम बुक कर सकते हैं। मंदिर यहां से 0.2 किमी दूर है।

Jagannath Mandir Near Ashram | Social Media