Nehru Memorial History: सरकार ने बदला नेहरू मेमोरियल का नाम, जानिए क्या है इसका इतिहास?

Raftaar Desk - A2

दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया गया है।

Nehru Memorial Museum

अब नेहरू मेमोरियल को पीएम मेमोरियल के नाम से जाना जाएगा।

Nehru Memorial Museum

एडविन लुटियंस की इंपीरियल कैपिटल का हिस्सा रहा तीन मूर्ति भवन अंग्रेजी शासन में भारत के कमांडर इन चीफ का आधिकारिक आवास था

Nehru Memorial Museum

साल 1948 में जब पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने तो तीन मूर्ति भवन उनका आधिकारिक आवास बन गया

Nehru Memorial Museum

पंडित नेहरू 16 साल तक इस घर में रहे और यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली

Nehru Memorial Museum

इसके बाद इस तीन मूर्ति भवन को पंडित नेहरू की याद में उन्हें समर्पित कर दिया गया और इसे पंडित नेहरू म्यूजियम एंड मेमोरियल के नाम से जाना जाने लगा

Nehru Memorial Museum

अब केंद्र सरकार ने इसका नाम नेहरू मेमोरियल से बदलकर पीएम म्यूजियम एंड सोसाइटी कर दिया है

Nehru Memorial Museum

इसी परिसर में सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित संग्रहालय भी है, जिसे पिछले वर्ष जनता के लिए खोला गया है

Nehru Memorial Museum