दिलीप कुमार की सलाह मानकर गोविंदा ने छोड़ दी थी 25 फिल्में

Anzar Hashmi

बाॅलीवुड में गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आपको गोविंदा के फिल्मी करियर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताते हैं।

Govinda | Social Media

उन्होंने खुद ही 25 फिल्मों से बाहर होना पड़ गया था। उन्होंने साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव’ के जरिए बॉलीवुड में काफी नाम कमाया था।

Govinda | Social Media

उसी साल ‘इल्जाम’ नाम की फिल्म में काम किया था। साल 1987 में वो ‘खुदगर्ज’ में नजर आए। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था।

Govinda | Social Media

उस वक्त गोविंदा की शानदार एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती थी। उनका ऐसा क्रेज था कि ज्यादातर फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहते थे।

Govinda | Social Media

गोविंदा ने 75 फिल्में साइन की थी। उन्होंने इतनी फिल्में साइन तो की, लेकिन बाद में उन्हें लगभग 25 फिल्में छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने ऐसा दिलीप कुमार के कहने पर किया था।

Govinda | Social Media

ज्यादा फिल्में साइन कर लेने की वजह से गोविंदा को ज्यादा काम करना पड़ता था। उनकी तबेत खराब होने लगी थी। ऐसे में दिलीप कुमार ने उनको फिल्म छोड़ने की सलाह दी थी।

Govinda | Social Media

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि "दिलीप कुमार उनके पास आए थे और उनसे कहा कि उनमें से 25 फिल्में छोड़ दो। उन्होंने फिल्म साइन करते वक्त जो साइनिंग अमाउंट लिए थे, उसको खर्चा कर दिया था।

Govinda | Social Media

अपनी परेशानी उन्होंने दिलीप कुमार को बताया। जिसपर दिलीप कुमार ने उनसे कहा था पैसे वापस कर देने चाहिए। उन्होंने पैसों का इंतजाम करके साइनिंग अमाउंट वापस करके 25 फिल्मों से बाहर हो गए थे।

Govinda | Social Media

इंटरव्यू में गोविंदा ने ये भी कहा कि "दिलीप कुमार की सलाह सही थी, क्योंकि ज्यादा के चलते वे बीमार हो गए थे"। पूरे करियर में उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Govinda | Social Media