IPO में ये अभिनेता कर रहे निवेश, लिस्टिंग होते ही होंगे मालामाल

Anzar Hashmi

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग ही नहीं बल्कि और भी तरीकों से मोटी कमाई कर रहे हैं और आईपीओ इस मामले में उनकी पसंद है।

IPO Shares | Social Media

देश के आईपीओ मार्केट में लगातार बहार देखी गई है और कई IPO अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। ऐसे भी कई बड़े बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीओ आने से पहले ही कई स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी खरीदी और लिस्टिंग के बाद से उनका निवेश काफी बढ़ गया है।

IPO Shares | Social Media

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही रणबीर कपूर ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी DroneAcharya Aerial में पैसे का निवेश किया है। Amir Khan ने 25 लाख रुपये में 46,600 शेयर लिया था।

IPO Shares | Social Media

आलिया भट्ट ने जुलाई 2020 में फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका (Nykaa) में 4.95 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करके शेयर खरीदा था। ये खरीदारी भी कंपनी का IPO लॉन्च होने से पहले हुई थी।

IPO Shares | Social Media

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ में करोड़ों रुपये लगा चुकी हैं।

IPO Shares | Social Media

बॉलीवुड के 'सिंघम' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने भी शेयरों में निवेश किया है। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पैनोरम स्टूडियोज इंटरनेशनल में 2.74 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

IPO Shares | Social Media

सचिन तेंदुलकर को आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में जबरदस्त फायदा मिला है। उन्होंने मार्च 2023 में प्री-आईपीओ राउंड के दौरान कंपनी में 4.99 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करके 114.10 रुपये के भाव से 4,38,120 शेयर खरीदे थे।

IPO Shares | Social Media

Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन भी शेयर बाजार में खासी रुचि रखते हैं और उन्होंने जमकर निवेश कर शानदार मुनाफा कमाया है। बिग बी के पास डीपी वायर्स का शेयर है।

IPO Shares | Social Media