Manish's Diwali Party 2023: मनीश मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची 'चमचमाती' बॉलीवुड हसीनाएं

Raftaar Desk RPI

मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में दिवाली की पार्टी दी है। जिसमें फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की है। इन हस्तियों के लिस्ट में कई अभिनेत्रीयां भी शामिल है। जिन्होने अपने एथनिक लुक से पार्टी का पूरा महौल बदल दिया है।

Diwali Party | Social Media

ऐश्वर्या राय

मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित इस दिवाली पार्टी में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने हिस्सा लिया था। इस पार्टी में ऐश्वर्या रेड और गोल्डन कलर के आउटफिट में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत नजर आईं।

Diwali Party | Social Media

सोनम कपूर

इस दिवाली पार्टी में सोनम कपूर ने भी हिस्सा लिया । इस दौरान सोनम ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी। इस आउटफिट में सोनम काफी स्टाइलिश लग रही थी।

Diwali Party | Social Media

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने इस पार्टी में अपने लुक से समा बांध दिया। तमन्ना ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सिल्वर, पिंक और पर्पल कलर की शिमरी साड़ी पहन कर आई थी।

Diwali Party | Social Media

नोरा फतेही

इस पार्टी में साखी-साखी गर्ल नोरा फतेही ने भी हिस्सा लिया था। इस दौरान नोरा ने शाइनिंग ग्रे कलर की ड्रेस पहन रखा था। इस ड्रेस में नोरा काफी ग्लौमरस लग रही थी।

Diwali Party | Social Media

नव्या नवेली नंदा

पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी शामिल हुईं। लाल रंग की साड़ी में वह बेहद हसीन लगीं।

Diwali Party | Social Media

पूजा हेगड़े

इस पार्टी में अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी शिरक्त किया था। पूजा हेगड़े ने इस दौरान लाल साड़ी पहन रखी थी ।

Diwali Party | Social Media

फातिमा सना शेख

इस पार्टी में अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने भी हिस्सा लिया था। पूजा फातिमा सना ने इस दौरान लाल साड़ी पहन रखी थी ।

Diwali Party | Social Media

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर भी मनीष की इस पार्टी की हिस्सा रही। इस दौरान जान्हवी गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं।

Diwali Party | Social Media