Biparjoy Cyclone : राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, तस्वीरों में देखें तबाही और बर्बादी का मंजर

Raftaar Desk - K1

मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार से रविवार तक चली मूसलाधार बारिश से बस्तियां जलमग्र होने के साथ रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक गई।

शहर की कई सडकों पर अब भी पानी भरा हुआ है। वाहन चालकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

बारिश का दौर थमा और तूफान का रूख अजमेर जयपुर की तरफ हो गया।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

तीन दिन की बारिश ने शहर की सड़कों की पोल खोल दी है। कई स्थानों पर सड़कों के धंसने के साथ मिट्टी भी खिसक गई है।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

मारवाड़ में बादल छाए है मगर हवा की गति भी तीन से पांच किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

इसके साथ ही सबसे बड़ी परेशानी उन बस्ती वालों को हुई जो निचले स्तर पर बसी थी। जहां पानी का भराव हो रखा है।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

कई बस्तियां तो इस कदर पानी में डूब चुकी है कि पानी को उतरने में कम से कम पंद्रह दिन तक का वक्त लग सकता है।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media

मारवाड़ में जैसलमेर को छोडकर सभी जिलों में तीन दिन तक अच्छी बारिश हो गई। खेत खलिहानों तक में पानी भर गया।

Biparjoy Cyclone Effect | Social Media