Raftaar Desk RPI
कलर्स टी.वी का पापुलर रियलिटी शो Big Boss का 17 सीजन इस रविवार यानि की 15 अक्टूबर से शुरू होनो वाला है।
आप को बता दे की 17 सीजन में कई दिग्गज कंटेस्टेंट इस शो के हिस्सा होने वाले है और हर बार की तरह इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे है ।
जैसे -जैसे शो शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है कंटेस्टेंट के नाम भी कंफर्म होते जा रहे है तो आइये जानते है इस बार कौन-कौन Big Boss के घर का हिस्सा होने वाले है।
मुन्नवर फारूखी
Big Boss के घर का हिस्सा होने वाले सबसे पहने नंबर मुन्नवर फारूखी नाम है। मुन्नवर फारूखी पेशे से एक कॉमेडियन है और लॉक अप के विजेता भी रह चुके है।
मन्नार चोपड़ा
मुन्नवर के इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर मन्नार चोपड़ा भी इस शो का हिस्सा बनने वाली है।
जिगिना वोरा
मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट जिगिना वोरा भी 17 सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में Big Boss के घर का हिस्सा बनेगी।
कपल एंट्री
Big Boss के 17वें सीजन में कपल एंट्री भी होने वाली है। आप को बता कि इस सीजन अंकिता लोखड़े-विक्की जैन,ऐश्वार्या शर्मा-नील भट्ट और ईशा - अभिषेक जैसे मशहूर टी.वी. कपल शो में शामिल होगें।
सूत्रों की माने तो Big Boss 17 में क्रिकेटर ऋषि धवन,अनिराग डोभाल और सनी आर्या भी शामिल होने वाले है।