भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, जानिए कैसे शुरू किया एक्टर ने अपना करियर?

Raftaar Desk - K1

आज यानि 17 जुलाई 2023 को भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन का जन्मदिन है, 1969 में जन्मे रवि किशन को बचपन से एक्टिंग का चस्का था।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

कैसे बने रवि किशन सुपरस्टार:  रवि किशन रामलीला में सीता बनने का किरदार निभाया करते थे, जो उनके परिवार को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उनके पिता ने उन पर दबाव बनाया कि वह एक्टिंग का भूत अपने सिर से उतार दें और उनके काम में मदद कराएं।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan

जब रवि किशन के पिता उनकी एक्टिंग के लिए राजी नहीं हुए, तो महज 17 साल की उम्र में मां से 500 रुपये लेकर वह अपना घर-परिवार छोड़ मुंबई भाग गए थे और उसी चॉल में रहते थे और  उसी चॉल में रहने लगे  थे, जहां उनके माता-पिता रहा करते थे।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

आज रवि किशन भोजपुरी से लेकर हिंदी और साउथ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं। रवि को सिर्फ हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार में भी पसंद किया जाता है। वह 'खाकी' और 'कंट्री माफिया' जैसी वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

भोजपुरी फिल्म मेकर मोहनजी प्रसाद 'सैयां हमार' फिल्म के लिए एक नया चेहरा तलाश कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें रवि किशन के बारे में बताया। हालांकि, फिल्म मेकर ने पहली नजर में रवि किशन को रिजेक्ट कर दिया था।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

रवि किशन की फैमिली पहले मुंबई में ही रहती थी, लेकिन जॉइंट फैमिली में हुई अनबन की वजह से उनके माता-पिता जौनपुर आ गए थे।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

सालों तक धक्के खाने के बाद साल 1991 में रवि को पहली हिंदी फिल्म मिली थी, जो बी-ग्रेड मूवी 'पितांबर' थी। अपनी पहली ही फिल्म से रवि ने थोड़ी-बहुत पहचाSocial Mediaन बना ली थी।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

रवि किशन  कई और फिल्मों में भी नजर आए, जिनमें 'जख्मी दिल', 'आग और चिंगारी', 'उधार की जिंदगी', 'आतंक', 'आर्मी', 'कोई किसी से कम नहीं', 'अग्नि मोर्चा' और 'कुदरत' शामिल हैं।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media

फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम  करते थे रवि किशन। रवि किशन के पास पैसा और जान-पहचान की कमी होने के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा था ,लेकिन एक दिन उन्हें भोजपुरी फिल्म 'सैयां हमार' (Saiyan Hamaar) मिली।

Bhojpuri Actor Ravi Kishan | Social Media