Bhangarh Fort: भारत का ऐसा किला जिसके नाम मात्र से रूह कांप जाए, शाम को सजती है भूतों की महफिल

Raftaar Desk - P1

राजस्थान के Famous Bhangarh Fort के बारे में सुना है। वैसे ये जगह युवाओं के बीच काफी कॉमन हो गई है, और आए दिन यहां लोग घूमने-फिरने आते रहते हैं।

Bhangarh Fort | Social Media

ये जगह 6 बजे के बाद बंद कर दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि यहां शाम होते ही यहां भूतों का बसेरा शुरू हो जाता है।

Bhangarh Fort | Social Media

राजस्थान में स्थित Bhangarh किला अलवर में है, जहां शाम होते ही कोई भी नहीं जाता। बल्कि यहां शाम 6 बजे के बाद एंट्री बैन का भी बोर्ड लगाया हुआ है।

Bhangarh Fort | Social Media

ऐसा कहा जाता है, जो लोग यहां गए हैं, वो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें यहां से कभी किसी औरत के चीखने की आवाजें आती हैं तो कभी किसी के चलने की।

Bhangarh Fort | Social Media

ऐसा कहा जाता है रात होते ही भूत यहां महफिल सजाते हैं, जिस वजह से इस जगह को भारत की सबसे भयानक जगह कही जाती है। इस प्लेस को भूतों का अड्डा भी कहते हैं।

Bhangarh Fort | Social Media

यहां अजीब सी गंध भी आती है, साथ किसी के चीखने की भी आवाजें आती हैं। सूर्यास्त के बाद दरवाजे बंद हो जाते हैं और किले में एंट्री बिल्कुल बंद हो जाती है।

Bhangarh Fort | Social Media

भानगढ़ फोर्ट के आसपास आपको कुछ भी खाने-पीने को नहीं मिलेगा। अच्छा होगा आप साथ में कुछ खाने के लिए लेकर जाएं। लेकिन किले के अंदर गंदगी ना करें।

Bhangarh Fort | Social Media

दिल्ली से करीबन 300 किमी दूर इस जगह तक गाड़ी से जाना बेस्ट ऑप्शन है, साथ ही ट्रेन से जाने के लिए आप दिल्ली से अलवर के लिए शताब्दी एक्सप्रेस भी ले सकते हैं और फिर टैक्सी से आप यहां तक आ सकते हैं।

Train Route To Bhangarh Fort | Social Media