Kanyakumari Travel: भारत के अंंतिम छोर पर मिलेगा कन्याकुमारी का दिलकश नजारा, टूर लिस्ट में इसे रखें टॉप पर

Raftaar Desk - P1

Best Travel Destinations of Kanyakumari:

कन्याकुमारी बीच:अलग-अलग जगहों पर मौजूद बीच का दीदार आपने पहले भी कई बार किया होगा, लेकिन कन्याकुमारी बीच अपने आप में बहुत ही खास और खूबसूरत माना जाता है। दरअसल इस बीच पर हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का अनोखा संगम होता है।

Kanyakumari Beach

इतना ही नहीं कन्याकुमारी बीच से सनसेट और सनराइज का नजारा भी बहुत ही मनमोहक नजर आता है।

तिरुवल्लुवर की मूर्ति: कन्याकुमारी में स्थित तिरुवल्लुवर की सुंदर मूर्ति भी बहुत फेमस है। इसकी ख़ास बात है कि ये प्रतिमा 133 फीट ऊंची है जो इतिहास प्रेमियों को बहुत ही पसंद आती है। वास्तुकला से प्रेम करने वालों को भी यहां का मनमोहक नजारा काफी लुभावना लगता है।

Thiruvalluvar statue

लेडी ऑफ रैनसम चर्च: कन्याकुमारी धार्मिक स्थलों में शामिल लेडी ऑफ रैनसम चर्च भी काफी फेमस है। ये चर्च समुद्र के किनारे पर मौजूद है और मदर मेरी को समर्पित है। दूर-दूर से लोग इस चर्च में प्रेयर करने आते हैं।

Our Lady of Ransom Church

गांधी मंडपम: महात्मा गांधी को समर्पित गांधी मंडपम भी कन्याकुमारी में मौजूद है। गांधी जी की मृत्यु के पश्चात कुछ समय के लिए उनके शरीर की राख को इसी मंडपम में रखा गया था। जहां लोगों ने उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Gandhi Mandapam

इसके बाद अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के त्रिवेणी संगम में इसको विसर्जित कर दिया गया था।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल: कन्याकुमारी के एक छोटे से आईलैंड पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल मौजूद है. यहां स्वामी विवेकानंद की बहुत ही विशाल और सुंदर प्रतिमा मौजूद है।

Vivekananda Rock Memorial

विवेकानंद रॉक मेमोरियल का निर्माण स्वामी विवेकानंद के सम्मान में करवाया गया था. कहा जाता है कि इसी जगह पर स्वामी विवेकानंद ध्यान लगाया करते थे और यहीं पर विवेकानंद जी को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।