Tourist Places in Delhi: दिल्ली में रहकर अगर यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे, कभी जाकर इन जगहों का करें दीदार

Raftaar Desk - P1

वेस्ट टू वंडर पार्क
वेस्ट टू वंडर पार्क दिल्ली के सराय काले खां में मौजूद है। यहां आप दुनिया के सात अजूबों का दीदार कर सकते हैं

Waste to Wonder Park

चंपा स्ट्रीट
चंपा स्ट्रीट में आपको फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने का अहसास हो सकता है। सॉउथ दिल्ली के साकेत में पेरिस को दर्शाती डिजाइन में मौजूद चंपा स्ट्रीट में आप कैफे का आनंद तो ले सकते हैं।

Champa Street

किंगडम ऑफ ड्रीम्स
गुरुग्राम का किंगडम ऑफ ड्रीम्स की सैर भी आपको विदेशी टूर से कम महसूस नहीं होगा. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के इस स्ट्रीट में आपको सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खास झलक देखने को मिलेगी।

Kingdom of Dreams

लोटस टेम्पल
लोटस टेम्पल दिल्ली के कालकाजी में स्थित एक खास मंदिर है, जो आपको ऑस्ट्रेलिया में होने की फीलिंग दे सकता है। सफेद संगमरमर से बने लोटस की 27 पंखुड़ियां देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं।

Lotus Temple

कनॉट प्लेस
सीपी यानी कनॉट प्लेस ब्रिटेन की राजधानी लंदन की गलियों जैसा नजर आता है. इसे दिल्ली का दिल कहा जाता है। कनॉट प्लेस में मौजूद सेंट्रल प्लाजा को कोलोनेड जॉर्जिया शैली में निर्मित किया गया है।

Connaught Place

ग्रैंड वेनिस मॉल
ग्रैंड वेनिस मॉल यूरोप के वेनिस सिटी की याद दिलाता है. ये दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा रीजन में स्थित है। इस मॉल में वेनिस सिटी की तरह ही आप गंडोला राइड और नाव की सवारी कर सकते हैं।

The Grand Venice Mall