Best Street Food in Monsoon: मॉनसून की बारिश में स्ट्रीट फूड का लें मजा, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Raftaar Desk - P1

दिल्ली के मॉनसून की बात ही कुछ और होती है। इस सुहाने मौसम में कुछ लजीज और चटकदार व्यंजन का स्वाद आप लें सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में

Best Street Food in Monsoon | Social Media

बारिश हो और उसके साथ गर्मागर्म जलेबी सोच कर ही मुंह में पानी आ जाता है

Jalebi | Social Media

गर्मागर्म समोसे बारिश का मजा और बढ़ाने के साथ ही कुछ चटपटा और भूख को शांत करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसलिए बरसात में शाम की चाय के साथ समोसे का मजा जरूर लें

Samosa | Social Media

मोमोज भी बारिश के मौसम में शाम के स्नैक्स के लिए एक अच्छा आइडिया है, जो आपकी भूख और चटपटा- तीखा खाने की आपकी क्रेविंग को भी शांत करने का काम करेंगे

Momos | Social Media

पकौड़े- गोभी, आलू, प्याज और पनीर के पकौड़े बारिश का मजा दुगना कर देंगे

Pakode | Social Media

चाट-पापड़ी बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खाई जाती है और इसकी वजह है इसका चटपटा होना। इसलिए आज आप भी चाट-पापड़ी का मजा जरूर लें

Chaat Papdi | Social Media

कचौड़ी भी बारिश का मजा लेने के लिए एक अच्छा और हल्का ऑप्शन है सब्जी और चटनी के साथ आप इसे खा सकते हैं।

kachodi | Social Media

इस बारिश के मौसम में आप मसालेदार और चटकदार पानी पूरी के स्वाद का आनंद लें सकते है

PaniPuri | Social Media