Hill Stations Near Delhi: दिल्ली से मात्र 200 किमी दूर हैं ये हिल स्टेशन्स, 5-6 हजार में बन जाएगा आपका ट्रिप

Raftaar Desk - P1

भारत में घूमने फिरने की तमाम जगह हैं लेकिन जब बात घूमने की हो तो सबसे पहले बजट को लेकर चर्चा जरूर होती हैं। हर कोई बजट फ्रेंडली जगह को सर्च करने की फिराक में रहता हैं।

Hill Stations Near Delhi | Social Media

गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं हिमाचल के उन स्टेशनों के बारे में जहां आप बजट में रहकर खूबसूरत डेस्टिनेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। देखिए हिमाचल में घूमने के लिए बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन-

Hill Stations Near Delhi | Social Media

छुट्टियां बिताने के लिए ये अच्छे लोकेशन है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ और तिब्बती मठों को देखने का अलग मजा है। शांति वाली जगह का मजा लेने के लिए मैक्लोडगंज से बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। यहां पर भी आप कम रुपये खर्च किए एंजॉय कर सकते हैं।

Mcleodganj | Social Media

शांति वाली जगह का मजा लेने के लिए मैक्लोडगंज से बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। यहां पर भी आप कम रुपये खर्च किए एंजॉय कर सकते हैं।

Mcleodganj | Social Media

दिल्ली वासियों के लिए मनाली एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। ये जगह कपल्स और एडवेंचर लवर के साथ ही फैमिली के साथ भी घूमी जा सकती है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने का एक अलग मजा है।

Manali | Social Media

यहां जाने के लिए दिल्ली से बस लें और फिर एक बजच वाले होटल में ठहरें। फिर हडिम्बा मंदिर, पुरानी मनाली, रोहतांग दर्रा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें।

Manali | Social Media

सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए लोग कुफरी जाना पसंद करते हैं। इस जगह पर स्कीइंग करने के लिए भी लोग दूर-दूर से दौड़े चले आते हैं।

Kufri | Social Media

खज्जियार को भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि इसने राजपूतों के साथ-साथ मुगलों सहित कई शासकों को आकर्षित किया है।

Khajjiar | Social Media

यहां पर आप खज्जियार झील, कलाटोप वन्यजीव अभयारण्य, स्वर्ण देवी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Khajjiar | Social Media