Raftaar Desk - P1
नोएडा की बात की जाए और उस लिस्ट में अगर स्ट्रीट फूड की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। राजधानी अपने मसालेदार, तीखे और यूनीक खाने के लिए जाना जाता है
यहां का बटर चिकन, छोले भटूरे, मोमोज लोगों के तो मानों पसंदीदा स्नैक हैं
Sector-12 Chole Kulche
नोएडा में छोले भटूरों के साथ-साथ छोले कुलचे का भी बड़ा क्रेज है। अगर आप उन लोगों में आते हैं, जिन्हें कुलचे बेहद पसंद हैं, तो सेक्टर-12 में बिजली घर के ठीक सामने छोले कुलचे का स्टॉल लगता है
Sector-12 Chole Kulche
यहां आप 25 रुपए में स्वादिष्ट छोले कुलचे लगते हैं। ये छोले कुलचे इस एरिया में बेहद फेमस हैं
Noida Sector-3 Sandwich
आपकी नोएडा सेक्टर 3 में 25 रुपए में सैंडविच खाने की ख्वाइश पूरी हो सकती है। हरीश मैगी और सैंडविच पॉइंट के नाम से मशहूर इस स्टॉल पर सुबह और शाम अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाती है
Noida Sector-3 Sandwich
वेज सैंडविच 25 रुपए और आलू सैंडविच 30 रुपए का। वहीं मैगी यहां 40 रुपए से शुरू है
Sector-50, Aloo Puri, khoda
सुबह का नाश्ता अगर आलू पूरी मिल जाए तो यकीनन दिन अच्छा बन जाए, लेकिन आलू पूरी एक ऐसी डिश है, जिसे आप नाश्ते में, लंच में और डिनर में कभी भी खा सकते हैं
Sector-50, Aloo Puri, khoda
सेक्टर 50 की खोड़ा कॉलोनी में बजरंग पूरी भंडार एक अच्छा फूड पॉइंट है, जहां 20 रुपए की प्लेट में स्वादिष्ट आलू पूरी मिलती है
Gupta Parathe Corner, Sector-41
इस जगह की बढ़िया बात है यहां से आप आर्डर भी कर सकते हैं। गुप्ता पराठा कॉर्नर के नाम से फेमस इस जगह पर आपको सिम्पल पराठा 25 रुपए में मिल जाएगा, वहीं चिकन पराठा 80 रुपए का मिलेगा
Gupta Parathe Corner, Sector-41
पराठे के साथ आपको हरी चटनी, अचार और सलाद दिया जाएगा। यही नहीं, यहां मैगी और चाय भी मिलती है