चूकंदर और आंवले के जूस से चमकदार होगी स्किन, तुरंत जानें 5 फायदे

Anzar Hashmi

चुकंदर और आंवला दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माना जाता है, जो आपकी त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में काफी सहायक होता है। मुक्त कणों के कारण समय से पहले एजिंग हो जाती है और त्वचा बेजान हो सकती है।

Skin Care Tips | Social Media

किसी भी खट्टे फल में विटामिन सी रहता है और खट्टेपन में आंवला की मुकाबल कोई नहीं किया जा सकता। आंवला अपने उच्च विटामिन सी के लिए काफी मशहूर होता है।

Skin Care Tips | Social Media

स्किन हाइड्रेट है वो सबसे अच्छी स्किन मानी जाती है। स्किन अगर हाइड्रेटिड है तो एजिंग के लक्षण भी देर से आना शुरु होते हैं। चुकंदर और आंवले का रस त्वचा को हाइड्रेशन दिलाने में सहयोग करता है।

Skin Care Tips | Social Media

चुकंदर अपने डिटॉक्सिफिकेशन गुणों के लिए मशहूर होता है। यह शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता करता है, जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ हो जाती है।

Skin Care Tips | Social Media

चुकंदर में नाइट्रेट मौजूद होते हैं जो रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने और रक्त परिसंचरण में सुधार करता है। बेहतर रक्त प्रवाह का मतलब होता है कि त्वचा को अधिक पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलना शुरु होता है।

Skin Care Tips | Social Media

स्किन में निखार लाना है तो आपको सबसे पहले उसे आपको अंदर से पोषित करने की जरुरत होती है।

Skin Care Tips | Social Media

इसलिए अगर आप कहीं जा रहे हैं तो स्किन का अंदर चुकंदर और आंवल के जूस से फेशियल करना उपयोगी होता है।

Skin Care Tips | Social Media

चूकंदर और आंवले के जूस से इस तरह लाभ मिल जाता है।

Skin Care Tips | Social Media