Beauty Tips: धूप या गंदगी से कमर हो गयी है ब्लैक, तो अपनाये ये उपाए

Raftaar Desk VGI-1

अगर आपकी भी पीठ सफाई की कमी और धूप के ज्यादा एक्सपोजर से हो गई है डार्क

Beauty tips for back | Social Media

तो यहां दिए गए ये घरेलू टिप्स आ सकते हैं आपके बहुत काम। जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और असरदार भी।

Beauty tips for back | Social Media

खूबसूरत दिखने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगोंं का फोकस चेहरा चमकाने पर होता है। हाथ-पैर, गर्दन और पीठ की भी साफ-सफाई पर नजर ही नहीं जाती

Beauty tips for back | Social Media

बैकलेस आउटफिट्स में आपकी काली पीठ पूरे लुक को खराब कर सकती है।

आइए जानें इन आसान उपायों के बारे में।

Beauty tips for back | Social Media

एलोवेरा - नींबू करें ट्राई

एक बाउल में 2 नींबू का रस निकाल लें।

दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें।

दोनों को मिलाकर पीठ पर लगाएं।

एक से दो मिनट तक मसाज करें और फिर लूफा से स्क्रबिंग करें।

अपनी पीठ को गर्म पानी से धो लें।

Beauty tips for back | Social Media

बेसन आजमाएं

बेसन सबसे अच्छा है जो कम से कम समय में रिजल्ट देता है।

एक बाउल में 1 टेबल स्पून बेसन डालें। एक नींबू का रस निचोड़ लें।

2 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल डालें।

पीठ पर लगाकर स्क्रबिंग करें। 5 मिनट के लिए छोड़ दें.

साफ करने से पहले गीले हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।

Beauty tips for back | Social Media

मसूर दाल करें ट्राई

3 बड़े चम्मच मसूर दाल पाउडर डालें। 2 बड़े चम्मच नींबू का रस डालें।

एक छोटा चम्मच एलोवेरा और दही डालें। सभी चीजों के अच्छी तरह मिल जाने के बाद पीठ पर स्क्रबिंग करें।

फिर इसे अच्छे से सूखने दें।

फिर नहा लें या अपनी पीठ को गीले तौलिये से पोंछकर साफ करें।

Beauty tips for back | Social Media