रसोई में मौजूद इन चीज़ों को अपनी स्किन केयर रूटीन में करें शामिल, त्‍वचा बनेगी चमकदार

Anzar Hashmi

वैसे तो नेचुरल ब्‍यूटी के लिए आपका खान-पान ज्यादा इम्पॉर्टेंट है। लेकिन तमाम कारणों और बिजी रहने के चलते हर अच्‍छी आदत को फॉलो कर पाना आसान नहीं होता।

Beauty Tips | Pixabay

ऐसे में अगर आप अपने लाइफस्टाइल में संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद को शामिल नहीं करते हैं तो कम से कम अपनी स्किन केयर रुटीन में बदलाव लाने के बाद स्किन की समस्‍याओं का इलाज करना आसान होता है।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन पर जमा डेड स्किन को हटाने है तो उसे एक्‍सफोलिएट कर सकते हैं। इसके लिए आप घर पर मौजूद चावल और तिल का इस्‍तेमाल आसानी से कर पाएंगे। स्क्रब बनाने के लिए आप रात में 1 चम्‍मच चावल और 1 चम्‍मच तिल को भिगोएं और सुबह पीस कर पेस्‍ट बना सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन को नरिश करने और ग्लोइंग बनाने के लिए आप दूध का उपयोग किया जाता है। आप रोज रात को एक कटोरी में ठंडा दूध लें और कॉटन की मदद से एक पतली परत चेहरे पर लगा सकते हैं। फिर चेहरे को मसाज कर सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन को नरम मुलायम बनाना है तो आप एक चम्‍मच शहद लें और उसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा सकते हैं। इसे कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

आप रात और दिन के समय बादाम ऑयल और कोई भी एसेंशियल ऑयल को मिला लें और इससे स्किन की मालिश कर सकते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलेगा और त्वचा रूखी नहीं होती है।

Beauty Tips | Pixabay

बेसन आपकी त्वचा को सुरक्षित, प्रभावी ढंग से और स्वाभाविक रूप से हल्का करने के लिए बेहतर समाधान है. बेसन एक पोषक तत्व से भरपूर सामग्री है जो स्किन बेहद हेल्दी भी रखती है।

Beauty Tips | Pixabay

एलोवेरा हाइपरपिग्मेंटेशन से राहत दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाता है, जो मुख्य कारकों में से एक है जो त्वचा की टोन को असंतुलित करता है और आपकी त्वचा के मूल रंग को बनाए रखेगा।

Beauty Tips | Pixabay