चेहरे की स्किन करनी है टाइट, अपनाएं ये नैचुरल टिप्स

Anzar Hashmi

अगर आपकी स्किन समय से पहले ढीली पड़ चुकी है, तो इन नैचुरल चीजों को स्किन पर लगा सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन को नेचुरली टाइट करने के लिए केले और उसके छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Beauty Tips | Pixabay

खीरा स्किन के लिए फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन टाइट रखने में मदद मिलती है।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन एलोवेरा जूस लगाने के बाद उसको ढीला होने से बचा सकते हैं जिससे स्किन को दूसरे लाभ भी मिलते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

अगर आप शहद का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, स्किन को आसानी से टाइट रखा जा सकता है।

Beauty Tips | Pixabay

बेसन में ऐसे खास तरह के गुण शामिल हैं, जिसको लगाने से स्किन का नैचरल ग्लो बना रहने के अलावा स्किन टाइट रखने में मदद मिलती है।

Beauty Tips | Unsplash

अपनी स्किन पर गुलाबजल लगाना काफी लाभदायक हो सकता है, जिसकी वजह से स्किन जवान रहती है और ढीलापन भी नहीं होता।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन के ढीलापन को दूर करना है और स्किन को लंबे समय तक टाइट रखना है, तो काॅफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

अपनी स्किन को नैचुरल स्किन टाइटनिंग के लिए ब्राउन शुगर भी काफी फायदेमंद है।

Beauty Tips | Pixabay