गर्मियों में पसीने के कारण मेकअप होने लगता है खराब? काम आएंगे ये 6 टिप्स

Anzar Hashmi

गर्मी के मौसम में इतना पसीना आता है कि जरा सा भी मेकअप किया गया तो वो बेहद ही चिपचिपा लगता है।

Beauty Tips | Pixabay

मेकअप पसीने के साथ उतरना शुरू होता है और चेहरे की ताजगी देखते ही देखते जैसे गायब होता है। फाउंडेशन अधिक लगा हो तो जगह पर पैचेज नजर आते हैं। यहां बताए गए कुछ टिप्स को फाॅलो कर मेकअप सारा दिन चेहरे पर लगे रहने में मदद मिलेगी।

Beauty Tips | Pixabay

जब भी आप मेकअप करें तो मॉइश्चराइजर लगाना नहीं भूलना चाहिए। कई बार मॉइस्चराइज नहीं करने से पसीना ज्यादा आता है। इससे भी कई बार मेकअप फैल जाता है।

Beauty Tips | Pixabay

गर्मी के मौसम में कम से कम मेकअप वैसे तो अप्लाई करें खासकर दिन के समय में। यदि आपको बाहर रहना है तो तो लाइट मेकअप करना चाहिए। सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल से बचें।

Beauty Tips | Pixabay

आप मेकअप कर रही हैं तो प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन पर मेकअप लगाने के बाद इसका ऑयल बैलेंस रहता है। चेहरा धूप में ऑयली नहीं लगता है।

Beauty Tips | Pixabay

गर्मी के दिनों में फाउंडेशन बहुत अधिक नहीं लगाना चाहिए। पसीना निकलने से आपकी स्किन पर लगा फाउंडेशन पैचेज में हटना शुरू हो जाता है। इससे चेहरा कहीं सफेद, कहीं नॉर्मल नजर आता है, जो देखने में अच्छा नहीं लगेगा।

Beauty Tips | Pixabay

चाहे आप लाइट या हेवी मेकअप करती हों, गर्मी के मौसम में पाउडर लगाना नहीं भूलना चाहिए। इससे मेकअप स्किन पर आसानी से सेट हो जाती है।

Beauty Tips | Pixabay

हमेशा कोशिश करें कि गर्मी के मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको चाहे जितना भी पसीना आता है, चेहरे पर मेकअप बरकरार रहेगा।

Beauty Tips | Pixabay