Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में कीवी को शामिल करें

Raftaar Desk VGI-1

कीवी आपके स्वास्थ्य और त्वचा दोनों को लाभ पहुंचाता है।

Beauty Tips Kiwi

 इसमें विटामिन-सी, विटामिन- ई, पोटैशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Beauty Tips Kiwi

आइए जानते हैं कीवी फेस मास्‍क बनाने का तरीका

Beauty Tips Kiwi

कीवी -दही फेस पैक

कीवी के गूदे को बाउल में डालकर मैश कर लें। अब दही डालें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

Beauty Tips Kiwi

कीवी - बादाम फेस मास्क

बादाम को 5-6 घंटे पानी में भिगो दें । फिर ब्लेंडर में कीवी, बादाम और बेसन पीसकर पेस्ट बना लें। अब मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट बाद धो लें।

Beauty Tips Kiwi

कीवी - केले का मास्क

बाउल में कीवी का गूदा और केले के टुकड़े डालें। मैश कर लें। इसमें दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

Beauty Tips Kiwi

नींबू -कीवी पैक

कीवी के गूदे को बाउल में निकाल लें और मैश कर लें। अब पेस्ट में नींबू का रस मिला लें। फिर पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें।

Beauty Tips Kiwi