जय माँ सरस्वती: पूरे दिन में इस समय जुबान पर विराजमान होती हैं देवी सरस्वती, कुछ भी बोलने से पहले दीजिए ध्यान

Raftaar Desk - T2

देवी सरस्वती को संगीत और विद्या की देवी कहते हैं. छात्र जीवन में एग्जाम देने से पहले हर कोई इनकी पूजा जरूर करता है

जय माँ सरस्वती | Social Media

इसके अलावा एक और चीज देवी सरस्वती को लेकर बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि दिन में एक बार जुबान पर सरस्वती विराजमान होती हैं. उस समय आप जो कुछ भी बोलते हैं वह सच हो जाता है.

जय माँ सरस्वती | Social Media

इसलिए घर के बड़े अगर आप कुछ भी गलत बात बोलते हैं तो गुस्सा कर जाते हैं. तो चलिए जानते हैं दिन का कौन सा समय होता है जब देवी सरस्वती जुबान पर बैठती हैं.

जय माँ सरस्वती | Social Media

मान्यता अनुसार देवी सरस्वती सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट के बीच जुबान पर विराजती हैं. इसलिए इस समय कुछ भी बहुत सोच समझकर बोलिए

जय माँ सरस्वती | Social Media

एक बात आपको बता दें कि सुबह 3 बजे से साढ़े चार बजे के बीच का समय देवताओं का होता है. ये ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है. इसलिए घर के बड़े ब्रह्म मुहूर्त में उठने के लिए बोलते हैं.

जय माँ सरस्वती | Social Media

यह समय शास्त्रों में बहुत ही पवित्र माना जाता है. आपको बता दें कि देवी सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए

जय माँ सरस्वती | Social Media

सारांश यह है की आप जब भी बोलेन समाज की, अपने अपनों की, अपने प्रियजनों की और स्वयं के कल्याण और भलाई की बात ही बोले।। अपने मुख से अपशब्द न निकालें और किसी का बुरा न बोलें

जय माँ सरस्वती | Social Media