Raftaar Desk RPI
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2'आज 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया था
ड्रीम गर्ल की तरह इस फिल्म में भी आयुष्मान पूजा के रोल में नजर आ रहे है,जो अपने आवाज से लोगों को दीवाना बनाती है
ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं,इस फिल्म में इन्होंने परी की भूमिका निभाई है
कहानी क्या है.
फिल्म की कहानी पिता जगजीत सिंह (अन्नू कपूर) और बेटे करमवीर सिंह (आयुष्मान खुराना) की है, जगजीत की वजह से दोनों खूब कर्ज में डूबे हैं,करम को परी श्रीवास्तव (अनन्या पांडे) से प्यार है लेकिन लड़की के पिता जयपाल (मनोज जोशी) ने 6 महीने में अमीर होने की शर्त रखी है. ऐसे में जब कोई रास्ता नहीं सूझता तो करम फिर से पूजा बनकर अपना जलवा बिखेरता है
इस फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव ने भी अहम रोल निभाया है.परेश रावल ने अबू सलेम तो वही राजपाल शौकिया की भूमिका में नजर आये है
इस फिल्म में सोना भाई,युसुफ अली,जुमानी,टाइगर पांडे जैसे कलाकारो ने भी अपने छाप छोड़े है