Unhealthy Food:फेस्टिव सीजन में अनहेल्दी खाने से करें परहेज

Raftaar Desk RPI

मिठाईयां

आजकल मिठाईयों में इस्तेमाल होने वाला मावा और तेल में मिलावट की होती है,दिल के मरीज अगर ऐसी चीजों से बनीं मिठाईयां खाएंगे तो इससे उन्हें हॉस्पिटल एडमिट होना पड़ सकता है।

Unhealthy Food | Social Media

मैदे से परहेज

मैदा दिल के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदायक है,कचौड़ी, नमकीन, बिस्किट और समोसे बनाने के लिए मैदे का इस्तेमाल किया जाता है।इसमें ट्रांस फैट ज्यादा पाया जाता है, जिससे बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ सकता है।

Unhealthy Food | Social Media

नमक

त्योहारी सीजन में पैक्ड फूड भी खूब बिकते हैं।खाने में टेस्टी होने के चलते लोग इन्हें खूब खरीदते भी हैं,लेकिन ज्यादा नमक हाई ब्लड प्रेशर का कारण होता है,इसका कारण सोडियम माना जाता है, ज्यादा बीपी बढ़ने के चलते हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है।

Unhealthy Food | Social Media

ऑयली फूड

छोले भटूरे, नमक पारे ,समोसा, फ्रेंच फ्राइज, पोटैटो चिप्स, फ्राइड चिकन जैसे मसालेदार खआने किसको पसंद नहीं होते। ऑयली फूड सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है।

Unhealthy Food | Social Media

भारत में कोई भी फेस्टिवल बडे धूम धाम से मनाई जाता है। देश के हर कोने में त्यौहारों को धूमधाम से मनाने का रिवाज है।

Unhealthy Food | Social Media

फेस्टिव सीजन में सभी लोग बड़े चाव से मिठाइयां और आयली फूड्स खाते हैं।

Unhealthy Food | Social Media

लेकिन क्या आप को पता है जान-अंजाने ज्यादा अनहेल्दी खा लेने से लोग बीमार हो जातो है।

Unhealthy Food | Social Media

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार ज्यादा ऑयली और मैदे वाला खाना खाने से हार्ट संबंधी बीमारी होता है, और हार्ट अटैक की सम्भावना बढ़ जाती है।

Unhealthy Food | Social Media