Raftaar Desk RPI
भारत में इलेक्ट्रिक कारो के बढ़ते माक्रेट को देखते हुए Audi ने अपने नये इलेक्ट्रिक कार Audi Q8 e-tron को माक्रेट में लांच कर दिया है
Audi ने Q8 e-tron को दो वर्जन में पेश किया है,पहला SUV और दूसरा स्पोर्टबैक है
कंपनी ने इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसके लिए ग्राहकों को 5 लाख रुपये की रकम जमा करनी होगी
Audi Q8 e-tron में सेंटर कंसोल पर दो-टचस्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1-इंच की स्क्रीन और HVAC कंट्रोल के लिए 8.6-इंच की स्क्रीन मिलती है
Audi Q8 e-tron को ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा से लैंस किया गया है
Audi Q8 e-tron को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. एक वेरिएंट में 95kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है जो कि 340bhp की पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि दूसरा बैटरी पैक 114kWh का है, जो कि 408bhp की पावर जेनरेट करता है
सिंगल चार्ज में ये कार 600 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी 170kW की क्षमता का DC फास्ट चार्जर की मदद से महत 31 मिनट में ही में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है
इसका एक्स-शोरूम प्राइज 1.14 करोड़ रुपये से शुरू हो रहा है