Asia Most Literate Village: एशिया का सबसे शिक्षित गांव है इस देश में, हर घर से बनते हैं डॉक्टर-इंजीनियर

Raftaar Desk - P1

भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।हमारा देश अपनी संस्कृति, खान-पान, कला और फिल्मों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। साक्षरता के मामले में भी भारत किसी से पीछे नहीं है।

Asia Most Literate Village | Social Media

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां ब्लॉक में बसा धोर्रा माफी गांव पूरे एशिया में मशहूर है।दरअसल, यह गांव भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव है

Asia Most Literate Village | Social Media

साल 2002 में धोर्रा माफी नाम के इस गांव का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल किया गया था (Limca Book of Records)। यहां का साक्षरता दर 75 फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ था

Asia Most Literate Village | Social Media

इस गांव का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए होने वाले सर्वे के लिए भी चुना गया था

Asia Most Literate Village | Social Media

धोर्रा माफी गांव में पक्के मकान, 24 घंटे बिजली-पानी और कई इंग्लिश मीडियम स्कूल व कॉलेज हैं

Asia Most Literate Village | Social Media

यहां के लोग खेती के बजाय नौकरी पर निर्भर हैं

Asia Most Literate Village | Social Media

एक रिपोर्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, धोर्रा माफी गांव में करीब 10-11 हजार लोगों की आबादी है। गांव में करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोग साक्षर हैं। इस गांव के करीब 80 फीसदी लोग देशभर में कई बड़े पदों पर तैनात हैं

Asia Most Literate Village | Social Media

गांव के कई लोग डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर और आईएएस अफसर बन चुके हैं

Asia Most Literate Village | Social Media

धोर्रा माफी गांव अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सटा हुआ है (Aligarh Muslim University)। इसलिए वहां के प्रोफेसर और डॉक्टर्स ने गांव में अपना घर बनाया

Asia Most Literate Village | Social Media

धोर्रा माफी गांव के लोग काफी आत्मनिर्भर और शिक्षित हैं. साक्षरता के मामले में यहां की महिलाएं भी पुरुषों के समान ही हैं

Asia Most Literate Village | Social Media