Raftaar Desk AH1
महिला जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में अन्नू रानी ने 62.92 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता है।
पारुल चौधरी ने जहां 5000 मीटर महिलाओं की रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया।
ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने 230-229 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
भारत की एक एथलीट पलक गुलिया ने शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
50 मीटर राइफल इवेंट में सिफ्ट कौर ने 469.6 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के लिए 5वां गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया है।
भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में 22 गोल्ड मेडल जीता है।
भारत के एशियन गेम्स में अभी तक 100 मेडल हो चुके हैं।
इन महिला एथलीट ने भारत के लिए एशयिन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।