Raftaar Desk - J1
बोनी कपूर का बेटा होने के बावजूद अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाई है
अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों की संपत्ति और एंपायर खड़ा किया है
साल 2012 में फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अर्जुन कपूर आज अपना 38वां बर्थडे मान रहे हैं
सीए नॉलेज डॉट कॉम के अनुसार अजूर्न की नेट वर्थ 11 मिलियन डॉलर यानी 85 करोड़ रुपये है
उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है। रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ की मोटी फीस चार्ज करते हैं
वहीं एक ब्रांड एंडोर्समेंट के नाम पर अर्जुन वसूलते हैं 60 लाख तक की रकम। साल 2023 की बात करें तो अर्जुन सालाना 10 करोड़ की दर से कमाई की है
मुंबई के जुहू में अर्जुन कपूर का एक शानदार फ्लैट हैं। इसी घर में वो बहन अंशुला कपूर के साथ रहते हैं
इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही अर्जुन ने मुंबई के ही बंद्रा में एक सी फेसिंग 4 बीएचके फ्लैट खरीदा
अर्जुन कपूर की आखिरी सिनेमा रिलीज फिल्म थी कुत्ते, जो बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके अलावा पिछले साल उनकी एक विलेन रिटर्न्स 2 भी आई थी
साल ही इस साल के अंत तक अर्जुन 'मेरी पत्नी' के रीमेक में नजर आने वाले हैं। ये एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज द्वारा किया जा रहा है