Apple Share Price: एप्पल बनी दुनिया की पहली $3 लाख करोड़ की कंपनी, संपंत्ति इतनी की 3 बार Pakistan खरीद लें

Raftaar Desk - P1

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार खुलते ही एप्पल का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर अमेरिकी डॉलर (करीब 246 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया है। शेयर लगभग 1% चढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

Apple Share Price | Social Media

पहली बार शेयर ने $190.73 की कीमत को पार किया है. आपको बता दें कि एप्पल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 40 फीसदी चढ़ा है। वहीं, टेस्ला-मेटा, दोनों के शेयर डबल हो गए है।

Apple Share Price | Social Media

Nvidia के शेयर में 185 फीसदी की तेजी आई है. इस तेजी के चलते यह दुनिया की पहली चिप कंपनी बन गई जिसकी मार्केट वैल्यू 100 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गई।

Apple Share Price | Social Media

शेयर अब तक के उच्चतम स्तर पर है। Apple ने जनवरी 2022 में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान $3 ट्रिलियन मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली कंपनी थी, लेकिन यह उस स्तर पर बंद होने में विफल रही।

Apple Share Price | Social Media

वहीं, अब 30 जून 2023 शुक्रवार को ऐसा फिर से हुआ है. शेयर में तेजी के साथ ही कंपनी की मार्केट कैप 3 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गई है.

Apple Share Price | Social Media

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मई महीने में कंपनी की ओर से आमदनी में 3 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाने के बावजूद कंपनी के नए प्रोडक्ट्स पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Apple Share Price | Social Media

इस साल शेयर ने जनवरी में 126 अमेरिकी डॉलर का निचला स्तर छुआ था. वहां से अब शेयर बढ़कर 192 अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गया है।

Apple Share Price | Social Media

इस दौरान शेयर ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Apple Share Price | Social Media

दुनियाभर में आर्थिक टेंशन के बीच एप्पल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। साथ ही, कंपनी ने मार्जिन बढ़ाने के लिए कॉस्ट कटिंग की है।

Apple Share Price | Social Media

कंपनी ने बड़ी छंटनी भी की है।

Apple Share Price | Social Media