Anurag Kashyap ने 'फेमिनिस्ट' के मुद्दे पर रखी राय, कही ये बड़ी बात

Anzar Hashmi

अनुराग कश्यप को लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान भी बनाई है। अब तक उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया है।

Anurag Kashyap | Social Media

'गैग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रमन राघव 2.0′ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ऐसे फिल्ममेकर्स, जो नारीवादी, समाजवादी, क्रांतिकारी फिल्में बनाते हैं उनको लेकर खुलकर चर्चा की।

Anurag Kashyap | Social Media

अनुराग कश्यप ने कहा, इंडस्ट्री में दो तरह के डायरेक्टर हैं, एक जो पैसा कमाना चाहते हैं और उसके लिए ईमानदार हैं, इसके अलावा दूसरे जो इसके एकदम उलट रहते हैं।

Anurag Kashyap | Social Media

वो मौका देखते हैं। ये एक ऐसी जगह है, जहां असल में लोग एक-दूसरे को नीचे खींचना का प्रयास करते हैं।

Anurag Kashyap | Social Media

जब उनसे फेमिनिस्ट सिनेमा के बारे में सवाल हुआ। तब उन्होंने कहा- “मेरा मानना है कि हर फिल्ममेकर को हर तरह की फिल्म बनाने का अधिकार होता है। मैं ज्यादातर फिल्ममेकर्स को पर्सनली तौर पर जानता हूं।

Anurag Kashyap | Social Media

’KGF’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर दो तरह वाले होते हैं। एक मौका पाने वाले हैं और दूसरे जो काफी ईमानदार हैं। पैसा कमाना चाहते हैं और हिट फिल्में बनाने का प्रयास करते हैं।

Anurag Kashyap | Social Media

अनुराग कश्यप ने आगे बताया कि “जो फिल्ममेकर्स फेमिनिस्ट, सोशलिस्ट और क्रांतिकारी लगते हैं। मैं बता दूं कि उनमें से 90 परसेंट फ्रॉड होते हैं और सभी दिखावा कर रहे होते हैं।" मुझे एहसास हुआ कि इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर्स सबसे खराब होता है।

Anurag Kashyap | Social Media

होशियार लोगों और मूर्खों के बीच काफी अंतर होता है। मूर्ख एकसाथ हैं और होशियार लोग एक-दूसरे को नीचे खींचने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही, उन्होंने ये कहते हुए अपनी बात खत्म कर दी।

Anurag Kashyap | Social Media