Raftaar Desk RPI
सोशल मीडिया फिटनेस आइकन Ankit Baiyanpuria इन दिनों अपने 75 डे हार्ड फिटनेस चैलेंज को लेकर सुर्खियों में है।
फिटनेस आइकॉन Ankit Baiyanpuria का हरियाणा के रहने वाले है। अंकित फिटनेस प्रेमी हैं और वे अपने देसी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं।
अंकित बेहद ही सामान्य परिवार से आते है। उनके पिता एक किसान है और उनका मां एक गृहणी है।
अंकित बैयनपुरिया एक देसी पहलवान भी रह चुके हैं।
कोरोना महामारी के पहले अंकित बैयनपुरिया अपने यूट्यूब चैनल पर फनी कंटेंट डालते थे।
कोरोना के बाद अंकित फिटनेस वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद अपने अंकित अपने देसी अंदाज के कारण यकायक सोशल मीडिया पर फेमस हो गये ।
अंकित बैयनपुरिया ने रविवार (1 अक्टूबर) को स्वच्छता अभियान के मौके पर पीएम मोदी के साथ श्रमदान किया है।
अंकित के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स है।