Raftaar Desk - J1
अनीता ने छोटे पर्दे अपनी एक खास पहचान बनाई है
उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता है
अनीता की गिनती टीवी इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में होती है
उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
फैशन की दुनिया में नाम कमाने वाली अनीता ने 2001 में ही टीवी सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
'कुछ तो है' (2003), 'ये दिल' (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), 'सिलसिले' (2005), 'रागिनी एमएमएस 2' (2014), 'हीरो' (2015) जैसी फिल्मों में भी अनीता नजर आ चुकी हैं
14 अक्तूबर साल 2013 में अनीता बिजनेसमैन रोहित रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंधीं