Alia Bhatt: रेस्टोरेंट से निकलने के बाद आलिया ने फोटोग्राफर के साथ किया कुछ ऐसा, देखकर हो जाएंगे हैरान

Raftaar Desk - M1

बी-टाउन में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी-जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Alia Bhatt | @Instagram

आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ 13 जुलाई की रात को डिनर डेट पर गई थीं

Alia Bhatt | @Instagram

डिनर एन्जॉय करने के बाद रेस्तरां से बाहर निकलते हुए आलिया ने मां सोनी और बहन शाही के साथ फोटग्राफर को ढेर सारे पोज दिए

Alia Bhatt | @Instagram

जब आलिया अपनी कार की ओर जा रही थीं, तब उन्होंने देखा कि एक पैपराजी के पैर से चप्पल निकल गई। आलिया ने पहले पूछा कि ये किसका है

Alia Bhatt | @Instagram

फोटोग्राफर के मना करने के बावजूद एक्ट्रेस ने खुद अपने हाथ से चप्पल को उठाकर उन्हें दिया और उसे पहनने के लिए कहा, इसके बाद वह मां को फ्लाइंग किस देकर कार में बैठकर चली गईं

Alia Bhatt | @Instagram

आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। कई उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ का मानना है कि वह ये अपनी अपकमिंग फिल्म की पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं

Alia Bhatt | @Instagram

एक यूजर ने कहा, 'आलिया के लिए रिस्पेक्ट बटन।' एक यूजर ने लिखा, 'मूवी के लिए क्या-क्या करना पड़ता है

Alia Bhatt | @Instagram

एक और यूजर ने कहा, 'अगर यही कोई और एक्ट्रेस करती तो तारीफ करते, लेकिन आलिया को बिना वजह हेट किया जाता

Alia Bhatt | @Instagram

आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फैमिली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। ये मूवी सिनेमाघर में 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी

Alia Bhatt | @Instagram