Air India का बदला लोगो और डिजाइन, अब नए अंदाज और नए कलेवर में आएगा नजर

Raftaar desk -S4

नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित मस्कट महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है, जिसमें अधिक स्टाइलिश डिजाइन, लाल, सफेद और बैंगनी रंग की नई कलर स्कीम शामिल है।

Air India Logo | Social Media

नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित मस्कट महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है, जिसमें अधिक स्टाइलिश डिजाइन, लाल, सफेद और बैंगनी रंग की नई कलर स्कीम शामिल है।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो ऐतिहासिक रूप से इस्‍तेमाल की जाने वाली विंडो, गोल्‍डन विंडो के शिखर का प्रतीक है। यह असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और आत्‍मविश्‍वास को पैदा करेगी।

Air India | Social Media

टाटा संस ने जनवरी 2022 अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

Air India | Social Media

कंपनी ने बदला अपना लोगो और नाम अब दिखेगा महाराजा का आधुनिक रूप।

Air India | Social Media

एअर इंडिया (Air India) ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में एक समारोह के दौरान अपना नया लोगों जारी किया।

Air India | Social Media

एअर इंडिया की नई मालिक टाटा संस ने ऐलान किया है कि एयरलाइन सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन की दिशा में बड़े बदलाव की यात्रा पर है।

Air India | Social Media

टाटा ग्रुप खरबों डॉलर की लागत से अत्याधुनिक बोइंग और एयरबस विमान खरीदने जा रही है।

Air India | Social Media