Gadar 2 के बाद अब 'Maa Tujhe Salaam 2' में गदर मचायेगें Sunny Deol

Raftaar Desk RPI

Gadar 2 की कामयाबी के बाद अब अभिनेता Sunny Deol की नई फिल्म Ma Tujhe Salaam 2 का अनाउसमेंट कर दिया गया है

Ma Tujhe Salaam 2 | Social Media

यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई  'Maa Tujhe Salaam' का सीक्वल है. इस फिल्म में सनी ने लीड रोल निभाया था

Ma Tujhe Salaam 2 | Social Media

फिल्म डायरेक्टर Atul Mohan ने रविवार को ट्विटरपर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के सीक्वल और टाइटल का अनाउंसमेंट किया। इस पोस्टर में तिरंगा बना हुआ है और तिरंगे के रंग में ही फिल्म का टाइटल 'Maa Tujhe Salaam 2' लिखा है

Ma Tujhe Salaam 2 | Atul Mohan/Twitter

फिल्म के नाम के अलावा फिल्म का डायलॉग " दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे" लिखा हुआ है

वहीं Gadar 2 की बात करे तो ये अभी तक 300 कंरोड़ का बिजनेस कर चुकी है.यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी

Ma Tujhe Salaam 2 | Social Media

हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है,  सनी देओल इस फिल्म का हिस्सा होंगे की नहीं इसको भी लेकर भी अभी कोई खबर नहीं है

Ma Tujhe Salaam 2 | Social Media

चर्चा को हुए देखते सनी देओल ने यह क्लियर किया है कि 'गदर 2' के बाद वह और कोई फिल्म कर रहे हैं या नहीं बहुत जल्द एक सही समय पर वह स्पेशल अनाउंसमेंट करेंगे, फिलहाल उनका फोकस 'गदर 2' पर है

Ma Tujhe Salaam 2 | Sunny Deol/Instagram