Hair Care Tips: दो मुंहे बालों से हो गई हैं परेशान तो इन तरीकों को अपना लीजिए, हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा

Raftaar Desk VGI-1

ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

क्या आपकी दो-मुंहे बालों से छुटकारा पाने की कई कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं? यकीन मानिए ये घरेलू नुस्खे आपको बिल्कुल निराश नहीं करेंगे।

Hair Care Tips | Social Media

पपीते का मास्क

दो पपीते की स्लाइस को मिक्सर में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। पपीते का मास्क बनाने के लिए इसमें दो स्पून दही मिक्स कर लें।

Hair Care Tips | Social Media

अप्लाई करने का तरीका

इस मास्क को 30 मिनट तक अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाए रखें और फिर शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धो लें।

Hair Care Tips | Social Media

अंडे का मास्क

अंडे का मास्क बनाने के लिए तीन-चार स्पून ऑलिव ऑइल और एक स्पून शहद में अंडे की जर्दी को मिक्स कर लें।

Hair Care Tips | Social Media

ऐसे करें अप्लाई

इस मास्क से बालों की मसाज करें और आधे घंटे बाद थोड़ा सा शैम्पू यूज कर हेयर वॉश कर

लें।

Hair Care Tips | Social Media

शहद

शहद आपके बालों की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। चार कप गुनगुने पानी में दो

स्पून शहद मिक्स कर लें।

Hair Care Tips | Social Media

होममेड कंडीशनर

शहद जैसे होममेड कंडीशनर को अपने बालों पर लगाने से आपके दो मुंहे बाल कम होने लगेंगे।

Hair Care Tips | Social Media

तेल की मसाज

बाल धोने से कम से कम दो घंटे पहले तेल लगाना बेहद जरूरी है। तेल की वजह से आपको दो-मुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।

Hair Care Tips | Social Media

कारगर ट्रीटमेंट्स

ये सभी होममेड ट्रीटमेंट्स आपके दो मुंहे बालों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। आपको एक हफ्ते में दो बार ही इनका इस्तेमाल करना है।

Hair Care Tips | Social Media