अभिनेता Vijay ने CAA को किया अस्वीकार, तमिलनाडु में इसे लागू नहीं करने को कहा

Abhay Tripathi

भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो गया। केंद्र सरकार ने देर शाम इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

एक तरफ जहां इस कानून के लागू होने पर जश्न का मौहाल है, वहीं अन्य पार्टी इसका विरोध कर रही हैं।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

इस विरोध पार्टी में तमिल एक्टर थालपति विजय का भी नाम शामिल है।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

थालपति विजय ने हाल में ही अपनी पार्टी को लांच किया है और राजनीती में उतरे हैं।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

एक्टर का कहना है, कि सीएए का लागू होना स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

एक्टर ने आगे कहा की जब लोग देश में हंसी-खुशी मिल के रह रहे हैं तो ऐसा कानून को लाने और बनाने की क्या जरूरत थी।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

इतना ही नहीं बल्कि, विजय ने तमिलनाडु सरकार से भी यह अपील की है कि इस कानून को न माना जाएं।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda

आपको बता दें, कि इस बिल के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलेगी। इनमें वो लोग शामिल होंगे, जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आकर बसे थे।

Thalapathy Vijay about CAA | Social Meda