Small Cap Funds में आया जबरदस्‍त पैसा, Equity Funds में 2 गुना से ज्‍यादा बढ़ा निवेश

Raftaar Desk ASI-1

शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई के बीच निवेशकों का इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में भी भरोसा बना हुआ है. 

Equity Funds | Social Media

जून 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो 8637 करोड़ रुपये रहा. यह मई 2023 में 3,240 करोड़ रुपये था.

Equity Funds | Social Media

जून में इक्विटी फंड्स में तीन महीने में सबसे ज्‍यादा निवेश आया.

Equity Funds | Social Media

इक्विटी फंड्स में निवेशकों ने स्‍मॉल कैप फंड्स में जमकर पैसा लगाया. पिछले महीने स्‍मॉलकैप फंड्स (Small cap Funds) में 5472 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

Equity Funds | Social Media

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने सोमवार (10 जुलाई) को जून के आंकड़े जारी किये. 

Equity Funds | Social Media

AMFI के मुताबिक, जून 2023 में म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री से 2022 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा.

Equity Funds | Social Media

जून में MF इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 44.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Equity Funds | Social Media

AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में जून के दौरान स्मॉलकैप फंड्स में 5472 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ.

Equity Funds | Social Media