Raftaar Desk AH1
स्पा का अपना अलग ही मजा होता है। पूरे सप्ताह जब कंप्यूटर में आंखें गाड़े गाड़े थक चुके होते हैं।
सप्ताह भर की थकान दूर करने के लिए वीकेंड पर रिलैक्स करना तो बनता है।
कुछ लोग शांत जगह बैठकर वक्त बिताते हैं। लेकिन इन तरीकों से दिमाग को आराम तो मिलता है पर शरीर की थकान खत्म नहीं होती।
घर में कैंडल जलाकर वीकेंड का मजा स्पा से लिया जा सकता है।
अगर आपको स्पा का खर्चा उठाने में मुश्किल है तो आप घर में भी स्पा का आनंद ले सकते हैं।
सबसे पहले स्पा के लिए एक समय तय करेंऔर अच्छा सा फ्रेश मूड बनाएं।
आरामदायक कपड़े पहने और किसी स्मूदिंग म्यूजिक को सुनते हुए आनंद लें। यह आपकी बॉडी को रिलैक्स करेगा।
स्पा का भरपूर मज़ा लेने के लिए कुछ घंटे के लिए पूरी दुनिया से ब्रेक ले लें। टीवी और लैपटॉप को पूरी तरह से बंद कर दें।