8 अक्टूबर से अमेजन और फिल्पकार्ट पर शुरू हो रही festive sale, प्रोडक्ट्स पर मिल रहा bumper offer

Raftaar Desk RPI

आने वाले 8 अक्टूबर से अमेजन और फिल्पकार्ट पर इंडियन फस्टिव सेल शुरू हो जायेगी।

Festive Sale | Social Media

अमेजन पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल तो वही फिल्पकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल जल्द ही लाइव होने वाली है।

Festive Sale | Social Media

इन दोनों फेस्टिव सेल में प्रोडक्ट्स के 50 से 60 फीसदी की छूट के साथ खरीद सकते है।

Festive Sale | Social Media

अमेजन पर फेस्टिव सेल में आप कूपन के जरिए 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं ।

Festive Sale | Social Media

अमेजन फेस्टिव सेल में नॉर्मल डील के अलावा लाइटनिंग डील भी मिलेगी,जो केवल 2 से 3 घंटे तक उपलब्ध रहती है।

Festive Sale | Social Media

वही बात करे फिल्पकार्ट के बिग बिलियन डे की तो इसमें भी आप कूपन और ऑफार का इस्तेमाल करके भारी छूट का लाभ उठा सकते है।

Festive Sale | Social Media

इन दोनों फेस्टिव सेल में आप एक्‍सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते है। इसमें आप अपने पुराने चीजों को एक्‍सचेंज करके सामान खरीद सकते है।

Festive Sale | Social Media

अमेजन- फिल्पकार्ट फेस्टिव सेल में क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर भी ऑफर का फायदे ले सकते है।

Festive Sale | Social Media