Raftaar Desk RPI
आने वाले 8 अक्टूबर से अमेजन और फिल्पकार्ट पर इंडियन फस्टिव सेल शुरू हो जायेगी।
अमेजन पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल तो वही फिल्पकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल जल्द ही लाइव होने वाली है।
इन दोनों फेस्टिव सेल में प्रोडक्ट्स के 50 से 60 फीसदी की छूट के साथ खरीद सकते है।
अमेजन पर फेस्टिव सेल में आप कूपन के जरिए 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं ।
अमेजन फेस्टिव सेल में नॉर्मल डील के अलावा लाइटनिंग डील भी मिलेगी,जो केवल 2 से 3 घंटे तक उपलब्ध रहती है।
वही बात करे फिल्पकार्ट के बिग बिलियन डे की तो इसमें भी आप कूपन और ऑफार का इस्तेमाल करके भारी छूट का लाभ उठा सकते है।
इन दोनों फेस्टिव सेल में आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते है। इसमें आप अपने पुराने चीजों को एक्सचेंज करके सामान खरीद सकते है।
अमेजन- फिल्पकार्ट फेस्टिव सेल में क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर भी ऑफर का फायदे ले सकते है।