चिकन से ज्यादा पौष्टिक हैं ये शाकाहारी चीज़ें, खाने में करें शामिल, नहीं आएगी कमज़ोरी

Anzar Hashmi

अगर आप नाॅन वेजिटेरियन और प्लांट बेस्ड डाइट में मीट जैसे पोषण की तलाश कर रहे हैं तो कुछ ऐसे फूड्स मौजूद हैं। जो आपकी फूड की जरूरत को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

Protein Food | Pixabay

प्रोटीन से भरपूर होने वाले खाने मसल्स बिल्डिंग के अलावा रेड ब्लड सेल्स को प्रोडयूस करने में लाभदायक होते हैं।

Protein Food | Pixabay

ये 7 खाद्य पदार्थ हैं जो आपको चिकन और मीट से ज्यादा पौष्टिक तत्व देने में मदद करता है।

Protein Food | Pixabay

दालों में आयरन, फाइबर और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। जो एक हेल्दी मील समझी जाती है। इस आहार में पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं ।

Protein Food | Pixabay

टोफू में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में शामिल होता है। इसमें अमीनो एसिड की मात्रा भी अधिक रहती है। प्लांट बेस्ड आहार चयन करने वाले लोग इसको अण्डा और मीट की जगह पर बदल सकते हैं।

Protein Food | Pixabay

लो कैलोरी युक्त जैक फ्रूट में पोटेशियम, विटामिन, कैल्शियम और मैग्नीशियम अधिक होता है। जैक फ्रूट यानि कटहल को डाइट में शामिल करने से शरीर को पोषण भी मिलता है।

Protein Food | Pixabay

शरीर में पोषण की मात्रा बनाए रखना है तो क्विनोआ को मील में शामिल करना चाहिए। क्विनोआ के सेवन शरीर में प्राटीन की कमी पूरी हो जाती है।

Protein Food | Pixabay

सर्दियों में डाइट में पोषण बढ़ाने के लिए मीट की जगह मशरूम लाभदायक होता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल होता है। इस लो फैट फूड सेवन करने से शरीरमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है।

Protein Food | Pixabay

सोयाबीन के इस्तेमाल से तैयार करने से टेम्पेह की मदद से शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की कमी पूरी होने लगती है। इस सोया बेस्ड मीट सबस्टीट्यूट को फर्मेटिड प्रोसेस से तैयार करते हैं।

Protein Food | Pixabay

अगर आप शाकाहारी खाना शुरु करे हैं तो और आपको मीट खाना पसंद है। तो बैंगन रेसीपीज बेहतर विकल्प होता है। इसमें स्वाद और टेक्सचर मीट की तरह होता है। इसमें मैंगजीन काफी मात्रा में होता है। जो हार्ट और ब्रेन फंक्शन को बूस्ट करने में मदद करता है।

Protein Food | Pixabay