7 TOP साउथ की फिल्में ,जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया है धमाल

Raftaar Desk RPI

पूरे देश में साउथ के फिल्मों का क्रेज बढ़ते ही जा रहा है। इन फिल्मों को फैंस बड़े चाव से देखते हैं तो आइये आपको बताते है। साउथ की 7 फिल्म ऐसी फिल्मों के बारे में जो हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

TOP 7 South Film | Social Media

बाहुबली 2

एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली 2 ने तो कमाल कर दिया था, फिल्म ने दुनियाभर में तो अच्छी कमाई की ही थी, लेकिन हिंदी में भी फिल्म ने इतने कमा लिए थे कि बॉलीवुड की कोई भी फिल्म इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाई थी।फिल्म ने हिंदी में 511 करोड़ कमाए थे।

TOP 7 South Film | Social Media

KGF चैप्टर 2

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज पूरे देश में था, फिल्म जब रिलीज हुई थी तब हर शख्स के जुबां पर सिर्फ रॉकी भाई के डायलॉग्स थे। केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी में 435 करोड़ की कमाई की थी।

TOP 7 South Film | Social Media

RRR

ऑस्कर जीतने वाली भारत की पहली फिल्म RRR ने तो देश के हर व्यक्ति को गर्व महसूस करवाया था।फिल्म को दुनियाभर के लोगों से प्यार और सम्मान मिला,चाहें वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हो या फिर ऑस्कर हो फिल्म ने खूब अवॉर्ड बंटोरे.।फिल्म ने हिंदी में 275 करोड़ की कमाई की थी ।

TOP 7 South Film | Social Media

2.0

2.0 में फैंस ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी को काफी पसंद किया था। फिल्म वैसे तो साउथ की थी लेकिन हिंदी में भी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी,फिल्म ने 190 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

TOP 7 South Film | Social Media

साहो

प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं है बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच भी है.,उनकी फिल्म साहो को फैंस का काफी सपोर्ट मिला था, फिल्म ने करीब 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

TOP 7 South Film | Social Media

बाहुबली

बाहुबली की सफलता ने ही बाहुबली 2 की नींव रखी थी जो देश के इतिहास की सबसे सफल फिल्म साबित हुई, फिल्म ने 119 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी।

TOP 7 South Film | Social Media

पुष्पा

पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने अपने बेहतरीन अदाकारी से फैंस के दिलों आग लगा दिया था। जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। पुष्पा हिंदी में 1।09 करोड़ कमाए थे।

TOP 7 South Film | Social Media