6 जड़ी-बूटियाें का सेवन कर बदलते मौसम में बनाये अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग

Raftaar Desk RPI

तुलसी

आयुर्वेद में तुलसी के कई औषधीय गुण बताए गए हैं।इसका उपयोग दादी-नानी के नुस्खों में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए तो किया ही जाता रहा है, इसके अलावा सुबह रोजाना अगर खाली पेट तुलसी का पानी पिया जाए तो इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

Health Tips | Social Media

अश्वगंधा

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की बात हो तो अश्वगंधा का नाम तो ज्यादातर लोग जानते होंगे।अश्वगंधा में पाए जाने वाले कंपाउंड कई बीमारियों से बचा सकते हैं,इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अश्वगंधा के पाउडर को दूध के साथ लिया जा सकता है।

Health Tips | Social Media

नीम

नीम में एंटीइन्फ्लामेट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं, जो इसके वायरल इंफेक्शन से बचाव में काफी प्रभावशाली हो सकते हैं । यह आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। आप खाली पेट कुछ नीम की दुकान को चबा सकते हैं या इसे पी सकते हैं । आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है ।

Health Tips | Social Media

त्रिफला चूर्ण

त्रिफला यानी तीन फलों आंवला,बिभीतक और हरीतकी का चूर्ण. इन तीनों फलों का मिश्रण सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है।यह पाचन शक्ति अच्छी होने से लेकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने तक कई तरह से फायदेमंद है,इसमें विटामिन सी से लेकर अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो आपकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।

Health Tips | Social Media

अदरक

अदरक जिंजरोल्स, पैराडोल्स, सेस्क्यूटरपेन्स, शोगाओल्स और जिंजरोन से भरपूर होता है, इन सभी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं.सबसे ज्यादा यह सर्दी और जुखाम भी मददगार साबित होता है।

Health Tips | Social Media

काली मिर्च

काली मिर्च में एक पाइपरीन नाम का एक तत्व पाया जाता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुण होते हैं,खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ यह सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

Health Tips | Social Media

बदलते मौसम में संक्रमण वाली स्थिति का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में वायरल बुखार के मामले आम हैं।

Health Tips | Social Media

अगर आप भी मौसमी वायरल बुखार से परेशान है तो आप भी इन आयुर्वेद के इन जड़ी बूटियों की मदद से अपना इलाज आसानी से कर सकते है।

Health Tips | Social Media